Jaunpur Live : हिंदू नवयुवक संगठन ने कराया मंदिर का जीर्णोद्धार, लगवाए 26 सौ हरे पौधे

सुरेरी, जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के गुतवन गांव स्थित प्राचीन गोमतेश्वर महादेव शिव मंदिर काफी दिनों से जीर्ण अवस्था में पहुंच चुका था। वहीं गांव के कुछ नवयुवकों के सहयोग से हिंदू नवयुवक संगठन ने उक्त मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू कराकर मंदिर परिसर में 26 सौ हरे पौधों का पौधारोपण भी किया। वहीं ग्रामीणों संजय, सर्वेश, प्रेमलाल, भरत, संजुल, बबलू आदि लोगों की मानें तो यह प्राचीन मंदिर हम ग्रामीणों का आस्था का केंद्र है अगल बगल के कई गांव के लोग इस मंदिर पर पहुंचकर पूजन अर्चन भी करते हैं। हिंदू नवयुग संगठन ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य कराकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में संगठन के दुर्गेश, पंकज, रामसूरत, संजय, छोटेलाल, राहुल, रजनीश, नंदू, जित्तू, रोहित, भीम, छोटू सहित कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534