Adsense

Jaunpur Live : धूमधाम से मनाया गया एनएसएस का 50वाँ स्थापना दिवस

बदलापुर, जौनपुर। सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के 50वें स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर स्वच्छता ही सेवा है। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि महेन्द्र कुमार अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बदलापुर उमेश सरोज, प्रबंधक विनोद सिंह, प्राचार्य डॉ. ब्राजेंद्र सिंह, मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम मोहन अस्थाना, डॉ. पवन सिंह, डॉ. आलोक सिंह और डॉ. उर्मिला सिंह, कर्मचंद यादव  के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में सफाई कर महाविद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाया। इसके उपरांत सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना का समाज निर्माण में भूमिका पर गोष्ठी आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर और वक्ताओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए 50वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया। इसके पहले मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, राष्ट्रीय गीत लक्ष्य गीत आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। डॉ. राम मोहन अस्थाना ने स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि समाज की भलाई के लिए उनके द्वारा उठाया गया एक भी सकारात्मक कदम देश का रचनात्मक निर्माण करेगा। डॉ. पवन सिंह ने कहा कि एनएसएस की पहली सीढ़ी का नाम अनुशासन है।



बृजमोहन गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज के लिए कुछ करने का अवसर प्रदान करता है तथा किसी भी व्यक्ति की छिपी प्रतिभा को बड़े मंच पर लाकर समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाने का कार्य करती हैं। इस अवसर पर अशेष उपाध्याय, राजुल सिंह, बेचन सिंह, राकेश पाल, अमित खरवार, शुभम गौतम, नीरज सिंह, सुभाष सरोज, अंकुर यादव, प्रशांत, अंकिता शुक्ला, सपना चतुर्वेदी, रक्षा तिवारी, ज्योति गुप्ता, शिवानी, मनीषा यादव, अनुराग, यशपाल, जूही सिंह, रामू गुप्ता, विकास मौर्य, सिद्धार्थ उपाध्याय, अंशुमान चतुर्वेदी, आलोक रंजन, शैलेन्द्र आदि उपस्थिति रहे।

Post a Comment

0 Comments