सेवानिवृत्त शिक्षक अमर बहादुर सिंह की मेहनत रंग लायी
ग्रामीणों ने केन्द्रीय मंत्री परिवहन नितिन गडकरी व सांसद डा. केपी सिंह एवं हमीरपुर सांसद कुँवर पुष्पेन्द्र सिंह के प्रति जताया आभार
बदलापुर, जौनपुर। हौसलें बुलंद और इरादा नेक हो, तो मंजिल जरूर हासिल होती है। इसका प्रमाण हैं सरोखनपुर गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक अमर बहादुर सिंह। शिक्षक के रूप में उत्कृष्ट कार्य से अनेक शिक्षार्थियों को उनकी मंजिल तक पहुँचने में सहायता प्रदान करने वाले अमर बहादुर सिंह ने अपने दो जवान बेटों को खोने के बाद भी जीवन से हार नहीं मानी। मजबूत हौसले के साथ अपने ज्ञान के प्रकाश की आभा से शिक्षक समाज का सिर सदैव ऊँचा किए रखा।
श्री सिंह श्री बजरंग इण्टर कॉलेज घनश्यामपुर से सेवानिवृत्त होने के पश्चात सामाजिक कार्यो में सहभागी बनकर अलग पहचान बना रहे हैं। उनके ही अथक प्रयास से एनएच-56 पर बन रहे रहे हाइवे पर अंडर बाईपास का निर्माण शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि तहसील बदलापुर से गुजर रहे एनएच-56 हाइवे से ऊदपुर, मुरादपुर, हिम्मतपुर, रूपचन्द्रपुर, लेदुका, मछलीगॉव, सरोखनपुर गॉव के लोग कट जा रहे थे। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को सड़क पार करने के लिए हाइवे पर एक अंडर बाईपास की सख्त जरूरत थी। इस बाबत परियोजना से जुड़े इंजीनियर को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन हर बार वह प्रपोजल को खारिज कर देता था। बात न बनने पर श्री सिंह ने भाजपा सांसद डॉ केपी सिंह तथा हमीरपुर के सांसद कुँवर पुष्पेन्द्र सिंह से सम्पर्क कर उपरोक्त गॉववासियों की पीड़ा बतायी। सांसद द्वय ने ग्रामीणों की पीड़ा को संज्ञान में लेकर केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सम्पर्क किया। उन्हें ग्रामीणों की वास्तविक समस्या से अवगत कराया तथा ग्रामीणों द्वारा सौपा गया ज्ञापन भी उन्हें दिया। श्री गडकरी ने समस्या को समझते हुए मौके पर इंजीनियरों की एक जांच टीम भेजी।
जांच टीम द्वारा जांच के दौरान श्री सिंह ने क्षेत्रवासियों का नेतृत्व करते हुए टीम के समक्ष अंडर बाईपास की सख्त जरूरत को लेकर मजबूती से अपना पक्ष रखा। ग्रामीणों की वास्तविक समस्या से रूबरू होकर इंजीनियरों की टीम ने अंडर बाईपास बनने की स्वीकृति प्रदान कर दी। इसकी जानकारी होने पर गॉववासियों की खुशी का ठिकाना न रहा। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सांसद डॉ केपी सिंह तथा हमीरपुर के सांसद कुँवर पुष्पेंद्र सिंह को बधाई संदेश भेजा तथा आभार जताया। ग्रामीण सेवानिवृत्त शिक्षक अमर बहादुर सिंह के अथक सार्थक प्रयास की सराहना करते नहीं अघा रहे हैं।
Tags
Jaunpur
