Jaunpur Live : रक्तदान करना अत्यन्त पुनीत कार्य है, खासकर महिलाओं द्वाराः गिरीश चन्द्र यादव

  • जेसीआई जौनपुर क्लासिक के उत्सव में तमाम हस्तियों को किया गया सम्मानित



जौनपुर। रक्तदान करना अत्यन्त पुनीत कार्य है, खासकर महिलाओं द्वारा। इस संस्था की जेसीरेट चेयर परसन रेनू बैंकर एवं संगीता सेठ का मैं विशेष रूप से सराहना करता हूं कि उन्होंने इस पुनीत कार्य को अंजाम दिया, क्योंकि महिलाएं रक्तदान करने में स्वयं एवं अपने परिवार द्वारा करवाने में पीछे रहती हैं। इसलिये मैं इन दोनों महिलाओं की प्रशंसा करता हूं कि इन्होंने रक्तदान करके असहाय एवं असमर्थ लोगों की जीवन को संवारा है। संस्था द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों को साकार करना भी अत्यन्त प्रशंसनीय कार्य है। मैं संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। यह उद्गार जेसीआई जौनपुर क्लासिक द्वारा नगर के हिन्दी भवन में आयोजित जेसीआई उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कही।



उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा समाज में अति विशिष्ट कार्य करने वाले सम्भ्रांत जनों का सम्मान करना भी अत्यन्त प्रशंसनीय है। इससे लोगों का उत्साहवर्धन होता है। कार्यक्रम के ‘कीनोट स्पीकर’ जेसीआई इण्डिया के अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक मिर्जा दावर बेग ने कहा कि जेसीआई का उद्देश्य ही बेहतर नागरिक व बेहतर समाज का निर्माण करना है। जेसीआई युवाओं का सर्वांगीण विकास करती है। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात सीमा सहाय द्वारा आस्था पाठ किया गया। जेसीआई सप्ताह चेयरमैन विष्णु सहाय द्वारा पूरे सप्ताह किये गये कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया गया और सभी सहयोगियों अंजू अग्रहरि, अभिताष गुप्ता, सचिन प्रदीप सेठ, शशि गुप्ता, कार्तिक सेठ, राजकुमार कश्यप, शिवम सिंह, डा. ज्योति रस्तोगी को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने समाज में विशिष्ट योगदान देने वाले एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के सब इंसपेक्टर सगीर खान, गोपाल कृष्ण हरलालका को निरीह पशुओं की सेवा, दीपक चिटकारिया के देहदान, तीर्थराज गुप्ता को धार्मिक कार्य, वरिष्ठ पत्रकार कैलाशनाथ जी को लावारिश लाशों का दाह संस्कार, बाबाजी गुप्ता को आध्यात्मिक ज्ञान व नसीम अख्तर को दिव्यांग बच्चों की सेवा और गौरव भगत को मानवता की सेवा कार्य करने हेतु मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान पत्र भेंट करके जेसीआई सम्मान से नवाजा गया।


संस्थाध्यक्ष ने कहा कि इन विशिष्ट जनों का सम्मान करके हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। संस्था द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प में ब्लड देने वाले सभी सदस्यों सहित अन्य लोगों को सम्मान पत्र दिया गया। कार्यक्रम निदेशक राजकुमार कश्यप द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार कश्यप, शिवम सिंह, सुजीत अग्रहरि, श्यामजीत सेठ, अभिताष गुप्ता, अजय गुप्ता, राजेन्द्र सेठ, संजीव साहू, मनीष गुप्ता, हसन अब्बास, शुभम सेठ, यश बैंकर, सचिव कार्तिक सेठी, रसाल बरनवाल, श्रवण श्रीवास्तव, रवि शर्मा, विनोद अग्रहरि, आशीष गुप्ता, राजेश अग्रहरि, एकता गुप्ता, विभा गुप्ता, प्रदीप सेठ इत्यादि लगे रहे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर व पूर्व अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम का संचालन अमित पाण्डेय ने किया। 


इस अवसर पर शशांक सिंह रानू, ओम जी सहाय, निखिलेश सिंह, नेयाज ताहिर शेखू, रवि मिंगलानी, रविकांत जायसवाल, केके जायसवाल, रत्नेश गुप्ता, चारू शर्मा, चन्द्रशेखर जायसवाल, गफ्फार सर, नरसिंह जी, विकास अग्रहरि, गोपाल जी साहू, चन्द्रशेखर गुप्ता, पारसनाथ यादव, संजय जेब्रा इत्यादि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534