Jaunpur Live : जौनपुर के दवा व्यवसाइयों ने मेडिकल स्टोर बंद करके किया जबर्दस्त प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट में धरना देकर पीएम के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा
त्रिलोचन में बन्दी का दिखा व्यापक असर, चायपान के लिये भटकते रहे लोग
जौनपुर। केन्द्र सरकार द्वारा दवा व्यवसाय में आनलाइन बिजनेस के मंजूरी देने के विरोध में जनपद के दवा व्यवसाइयों ने शुक्रवार को अपना कारोबार पूरी तरह से बंद करके जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया। आल इण्डिया आर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट के आह्वान पर जनपद की अग्रणी संस्था केमिस्ट एण्ड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में जनपद के सभी थोक व फुटकर दवा व्यवसाइयों ने अपना प्रतिष्ठान बंद रखा। पूरे नगर का भ्रमण करते हुये एसोसिएशन ने व्यापारियों से अपनी दुकान बंद रखने की अपील किया। इसके बाद कलेक्टेªट परिसर में दवा व्यवसाइयों ने धरना दिया जहां प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी को सौंपा। इस अवसर पर संरक्षक इन्द्रभान सिंह, चेयरमैन महेन्द्र, संयोजक दिलीप गुप्ता, अध्यक्ष राजय यादव, महामंत्री राजेन्द्र निगम, संयुक्त मंत्री रितेश श्रीवास्तव, सुबाष मौर्य, धु्रव जायसवाल, भूपेन्द्र सिंह, इरफान अहमद, सुनील चौरसिया, अश्वनी श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल, सर्वेश दीक्षित सहित तमाम दवा व्यवसायी मौजूद रहे।


जलालपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में व्यापार मण्डल के निर्देश पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद करके विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मौजूद सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अनुराग वर्मा के नेतृत्व में जीएसटी, महंगाई, व्यापारियों के उत्पीड़न का विरोध किया। साथ ही व्यापारी एकता जिन्दाबाद, व्यापारियों का शोषण बन्द हो सति अन्य नारांे को बुलंद किया। बन्दी का आलम यह रहा कि जहां मेडिकल स्टोर, किराना, सब्जी आदि की दुकानें पूर्ण रूप से बन्द रहीं, वहीं चाय-पान तक के लिये लोग लोग भटकते रहे। उधर सिरकोनी बाजार के अध्यक्ष श्रीराम यादव के नेतृत्व में बाजार को पूर्ण रूप से बन्द कराया गया। इसी प्रकार पराउगंज बाजार के व्यापार मण्डल के युवा अध्यक्ष शिवचन्द यादव ने दर्जनों व्यापारियों के साथ चवरी, पराउगंज सहित अन्य बाजार में भ्रमण किया। जलालपुर बाजार के व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने सैकड़ों व्यापारियों के साथ मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर जलालपुर, पुरानी बाजार, थानागद्दी रोड, मड़ियाहूं रोड पर दुकानों को बन्द कराकर विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी चन्दन सेठ, गनेश चौहान, संगम जायसवाल, संतोष अग्रहरी, दीपक अग्रहरी, जितेन्द्र अग्रहरी, अवधेश अग्रहरी, चन्दन जायसवाल, राजन अग्रहरी सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534