Jaunpur Live : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल राजा बाजार के पदाधिकारियों ने ली शपथ

जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल राजा बाजार इकाई का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजा बाजार के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक सिंह, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह, जिला महामंत्री आरिफ हबीब, घनश्याम साहू, विक्रम सिंह, ऋषि सिंह, तहसील अध्यक्ष धनंजय सेठ, महामंत्री संतोष जयसवाल, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत गुप्ता, मोतीलाल गुप्ता, नगर युवा अध्यक्ष स्वप्निल सिंह, मीडिया प्रभारी चंदन निगम व अन्य का बैंड बाजे के साथ माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर देवेश सिंह ने की।



इस मौके पर जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह ने कहा कि राजा बाजार व्यापार मंडल न सिर्फ संगठित होकर व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ेंगी बल्कि क्षेत्र में व्यापारियों के कल्याणकारी योजनाओं को भी समय-समय पर चलाकर व्यापारियों को जागरूक करने का काम करेगा। व्यापारी एकता पर बल देते हुए बताया कि हम सभी व्यापारियों को हर पहलू में साथ रहने की आवश्यकता है। साथ में जिला महामंत्री आरिफ हबीब ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा जिससे हम व्यापारियों की समस्याओं का निवारण कर सके। कार्यक्रम के दौरान राकेश सिंह, मदन लाल बरनवाल, नवाब अली, राजकुमार सोनी, सजन लाल बरनवाल, हरिशंकर सोनी, जगन्नाथ उमर, सुनील बरनवाल, हाजी इजरायल, इमरान सहज, जन सेवा, रमाशंकर जयसवाल, सुजीत गुप्ता, रामजी निगम, ओम प्रकाश गुप्ता, राम लाल बरनवाल, सुभाष बरनवाल, भोलेनाथ निगम, राम जी सोनी, खुर्शीद बीडीसी, संदीप जयसवाल, संदीप बरनवाल, सुन नारायण शर्मा, गफ्फार राइन, काशी प्रसाद शर्मा, नवरंग बहादुर सिंह, बृजेश उपाध्याय, प्रदीप सोनी, मुख्तार अंसारी, शिवधारी विश्वकर्मा, सुभाष सिंह, शालिग्राम वर्मा, राम बहादुर मौर्य, शिवम मौर्य व आशीष बरनवाल ले शपथ ग्रहण किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534