मल्हनी, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव में शौचालय निर्माण के दौरान एक दबंग पक्ष ने महिला और उसके परिवार वालों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसकी फरियाद लेकर थाने पहुंची महिला के साथ न्याय करने के बजाय एसआई ने बदसलूकी कर भगा दिया।

बताते हैं कि अतरौरा गांव निवासी चंद्रावती पत्नी ब्राह्मदेव अपने निजी भूमि पर स्वच्छ भारत के तहत मिले शौचालय का निर्माण करा रही थी। तभी पड़ोसी महिला उसके परिवार वालों ने हमला बोल दिया। जिसने चंद्रावती और बेटी चांदनी को लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया। जिसकी फरियाद लेकर वह थाने पहुंची। पुलिस ने मेडिकल मुआयना के बाद 323 एनसीआर दर्ज कर लिया। एनसीआर दर्ज होने से आक्रोशित विपक्षियों ने रात में ही दोबारा लाठी डंडा लेकर घर पर चढ़ गये। कहा दोबारा थाने पर कदम रखा तो परिवार के लोग जान से हाथ धो बैठेंगे। दबंगों की धमकी से भयभीत महिला सुबह फरियाद लेकर थाने पहुंची जहां पर बैठे दरोगा ने फरियाद सुनने के बजाय महिला को गालियां देकर भगा दिया। दबंगों की धमकी से भयभीत महिला ने एसपी से दरोगा, दबंगों से बचाने की गुहार लगाई है।

बताते हैं कि अतरौरा गांव निवासी चंद्रावती पत्नी ब्राह्मदेव अपने निजी भूमि पर स्वच्छ भारत के तहत मिले शौचालय का निर्माण करा रही थी। तभी पड़ोसी महिला उसके परिवार वालों ने हमला बोल दिया। जिसने चंद्रावती और बेटी चांदनी को लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया। जिसकी फरियाद लेकर वह थाने पहुंची। पुलिस ने मेडिकल मुआयना के बाद 323 एनसीआर दर्ज कर लिया। एनसीआर दर्ज होने से आक्रोशित विपक्षियों ने रात में ही दोबारा लाठी डंडा लेकर घर पर चढ़ गये। कहा दोबारा थाने पर कदम रखा तो परिवार के लोग जान से हाथ धो बैठेंगे। दबंगों की धमकी से भयभीत महिला सुबह फरियाद लेकर थाने पहुंची जहां पर बैठे दरोगा ने फरियाद सुनने के बजाय महिला को गालियां देकर भगा दिया। दबंगों की धमकी से भयभीत महिला ने एसपी से दरोगा, दबंगों से बचाने की गुहार लगाई है।
Tags
Jaunpur