Jaunpur Live : पार्टी की आवश्यकता पर अग्रणी पंक्ति में खड़ा रहूंगा : पारसनाथ

सपा की विशेष बैठक, नये पदाधिकारियों का हुआ जोरदार स्वागत
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की विशेष बैठक शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरूआत में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा अनुमोदित नये पदाधिकारियों का स्वागत हुआ। जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि हमें आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण वि·ाास है कि मेरी नयी कमेटी पूरी शक्ति के साथ एवं जिम्मेदारीपूर्वक पार्टी के कार्यों को करेगी। इसके बाद पार्टी द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की तिथि निर्धारित की गयी। तीन अक्टूबर को जफराबाद से शुरू होकर नौ अक्टूबर को शाहगंज व सदर विस में सम्मेलन का समापन होगा।


पूर्व मंत्री, विधायक पारसनाथ यादव ने कहा कि आज मैं नये कमेटी को बधाई देता हूं। साथ ही पार्टी को मेरी जहां भी आवश्यकता पड़ेगी, मैं सदैव अग्रणी पंक्ति में रहूंगा। उत्तर प्रदेश की जन विरोधी सरकार को वर्ष 2022 के विधानसभा एवं केंद्र सरकार को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का कार्य आप सभी युवा साथी करेंगे। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष श्री यादव ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर उपस्थित साथियों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिये कहा। साथ ही नगर पालिका चुनाव में पार्टी से निकाले गये सभी साथियों को पार्टी में पुन: वापसी की घोषणा किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक उमाशंकर यादव, श्याम बहादुर पाल, शकील अहमद, सोचन राम वि·ाकर्मा, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, केशजीत यादव, सुरेश यादव, रमापति यादव, रामधारी पाल, यशवंता यादव, राजदेव यादव, अनिल फौजी, अमित यादव, विकास यादव, श्याम नारायण बिन्द, राकेश यादव, निजामुद्दीन अंसारी, डा. ई·ार लाल यादव, मोनू यादव, कमलेष यादव, बाबा यादव, मिथिलेश यादव, प्रितम यादव, राहुल यदुवंशी, सुशील चन्द्र दुबे, सुशील श्रीवास्तव, राजेश यादव, दीपक गोस्वामी, सभी विधानसभा अध्यक्ष, फ्रंटल के अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534