Jaunpur Live : आप कम्प्यूटर आॅपरेटर हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर

जौनपुर। दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित शहरी आजीविका केन्द्र जौनपुर के प्रबन्धक ने बताया कि जनपद की चार तहसीलों- जौनपुर सदर, बदलापुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं में आउटसोर्सिंग के माध्यम से अनुभवी कम्प्यूटर आॅपरेटरों की आपूर्ति करने के लिए साक्षात्कार का आयोजन 24 सितम्बर 2018 दिन सोमवार को अपराह्न 03 बजे से डूडा कार्यालय में आयोजित किया गया है।


इस के सन्दर्भ में उन्होंने बताया कि शहरी आजीविका केन्द्र में कम्प्यूटर आॅपरेटर के पद पर पंजीकरण कराये हुए अभ्यर्थी इस साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं। साक्षात्कार में सम्मिलित होने के लिये इच्छुक अभ्यर्थी अपना नाम शहरी आजीविका केन्द्र के कार्यालय जो कि वर्तमान में नईगंज से स्थानान्तरित होकर रोडवेज, कमला मार्केट के प्रथम तल पर स्थित भवन में आ गया है, पर 24 सितम्बर 2018 दिन सोमवार को 12 बजे तक नोट करा सकते हैं। कार्यालय पर नाम नोट कराये हुये अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार में सम्मिलित किया जायेगा।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534