जौनपुर। समाजवादी पार्टी सदर विधानसभा क्षेत्र की बैठक सीताराम पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोइरीडीहा में गजराज यादव अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से 27 सितम्बर को होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन और 9 अक्टूबर को सदर के होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गयी। साथ ही मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का भी निवेदन किया गया। बैठक को रेयाज आलम खां, शकील अहमद, बजरंग बहादुर यादव, रमाशंकर यादव ने संबोधित किया। इस मौके पर डॉ. प्रमेंद्र मौर्या, प्रदीप यादव, फूलचंद्र यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur