Jaunpur Live : श्री राधाकृष्ण महादेव मन्दिर पर भण्डारा व जागरण आयोजित

जौनपुर। भगवान श्रीकृष्ण की बरही व हरितालिका तीज के उपलक्ष्य में शाहगंज नगर के जेसीज चौक के पास स्थित श्री राधाकृष्ण महादेव मन्दिर पर विशाल भण्डारा आयोजित किया गया। इस दौरान जागरण के साथ आकर्षक झांकी की भी प्रस्तुति रही। बताया गया कि 12 सितम्बर दिन बुधवार को मन्दिर पर अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन हुआ जो प्रातः 11 बजे से शुरू होकर दूसरे दिन यानी 13 सितम्बर दिन गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे हवन-पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में शुरू हुआ भण्डारा देर रात तक चला जहां हजारांे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी दौरान जागरण का आयोजन हुआ जहां एक से बढ़कर एक झांकियों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। आयोजन समिति के लोगों ने उपरोक्त कार्यक्रम में आये लोगों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
  
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534