खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के स्टेशन गली मोहल्ले में सोमवार की रात एक बालक को नागिन कहकर चिढ़ाने पर विवाद बढ़ गया। दो पक्ष के दर्जनों लोग आमने-सामने हो गए। मारपीट में दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों पक्ष से मारपीट, बलवा का मुकदमा कायम कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बताते हैं कि नगर स्टेशन रोड मोहल्ले में फ़ज़ल (13) को मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने नागिन कह कर चिढ़ा दिया। इसी बात का विरोध करने के लिए फ़ज़ल के बड़े भाई नदीम मौके पर गए तो विवाद बढ़ गया। दोनों तरफ से कई महिलाएं व पुरु ष इकठ्ठा हो गए। दोनों तरफ से हाथा पाई व मारपीट होने लगी। जिससे मौके पर नदीम (23), नीरा देवी (27), महशर (40) को चोट आ गई। सभी का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में 9 लोगों को पकड़कर थाने ले आई। थाने पर एक पक्ष से रत्ती सोनी पुत्र कुमार सेठ की तहरीर पर नदीम, फैसल, सिराजुद्दीन, आबिद रज़ा तथा 5 अज्ञात पर और दूसरे पक्ष के नदीम की तहरीर पर महेंद्र, रवि, आशीष, शनि, अरुण, अनुज, पप्पू, बाबूलाल, विजय, कन्हैयालाल, नन्हें, तरु ण तथा 5 अज्ञात पर धारा 147, 323, 504, 506, 308 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने जगदीश कुशवाहा ने कहा कि एक पक्ष से महेंद्र, रवि, आशीष, शनि, अरुण, अनुज को तथा दूसरे पक्ष से नदीम, सपा नेता सिराजुद्दीन, आबिद रज़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
बताते हैं कि नगर स्टेशन रोड मोहल्ले में फ़ज़ल (13) को मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने नागिन कह कर चिढ़ा दिया। इसी बात का विरोध करने के लिए फ़ज़ल के बड़े भाई नदीम मौके पर गए तो विवाद बढ़ गया। दोनों तरफ से कई महिलाएं व पुरु ष इकठ्ठा हो गए। दोनों तरफ से हाथा पाई व मारपीट होने लगी। जिससे मौके पर नदीम (23), नीरा देवी (27), महशर (40) को चोट आ गई। सभी का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में 9 लोगों को पकड़कर थाने ले आई। थाने पर एक पक्ष से रत्ती सोनी पुत्र कुमार सेठ की तहरीर पर नदीम, फैसल, सिराजुद्दीन, आबिद रज़ा तथा 5 अज्ञात पर और दूसरे पक्ष के नदीम की तहरीर पर महेंद्र, रवि, आशीष, शनि, अरुण, अनुज, पप्पू, बाबूलाल, विजय, कन्हैयालाल, नन्हें, तरु ण तथा 5 अज्ञात पर धारा 147, 323, 504, 506, 308 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने जगदीश कुशवाहा ने कहा कि एक पक्ष से महेंद्र, रवि, आशीष, शनि, अरुण, अनुज को तथा दूसरे पक्ष से नदीम, सपा नेता सिराजुद्दीन, आबिद रज़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur