Jaunpur Live : पदाधिकारियों के साथ सीएम ने की बैठक, जानिए क्या हुई बात?

जौनपुर। टीडी कॉलेज के बलरामपुर हाल में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप सब कार्यकर्ता केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है उनका व्यापक स्तर पर जनता के बीच प्रचार प्रसार करें तथा योजनाओं की जानकारी दें। कहा कि कार्यकर्ता का यह दायित्व हैं कि वह केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों का विधानसभा या ब्लाक स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन को आयोजित करें। कहा कि सरकार कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए तत्पर है और जनपद के विकास के लिए भाजपा जिला के द्वारा जो भी मांगे की गई है उसे पूरा किया जा रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने स्वागत भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री का तीसरी बार आना जनपद के प्रति अगाध प्रेम प्रदर्शित करता है और प्रदेश में पहली बार जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी के साथ बैठक करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। बैठक में मुख्यमंत्री ने जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए जगदीशपुर एवं सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के ऊपर ओवरब्रिज का निर्माण, कलीचाबाद में जर्जर एवं सकरी पुलिया तथा धीरदास पुल सुजानगंज का निर्माण तथा सिपाह में रेलवे लाइन नीचे सड़क चौड़ीकरण की मांग रखी।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, सांसद द्वय डॉ. केपी सिंह, रामचरित्र निषाद, विधायक डॉ. हरेन्द्र सिंह, रमेश चन्द्र मिश्रा, दिनेश चौधरी, राम सिंह मौर्य, किरन श्रीवास्तव, सुधाकर उपाध्याय, जनार्दन सिंह, अजीत प्रजापति, पंकज मिश्रा, सतीश दुबे, जिला महामंत्री संदीप तिवारी, पुष्पराज सिंह, मनोज दुबे, अभय राय, सुनील सेठ, पूनम विश्वकर्मा, धर्मपाल कन्नौजिया, ब्रह्मदेव उपाध्याय, ब्रह्मदेव तिवारी, राजमणि सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह मुन्ना, अतुल कुमार पाण्डेय, रामहित निषाद,  सहित सभी मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534