Jaunpur Live : भाविप ने नशामुक्ति संगोष्ठी, नि:शुल्क दंत मुख परीक्षण व दवा वितरण का आयोजन किया

जौनपुर। भारत विकास परिषद के नशामुक्ति प्रकल्प प्रमुख विक्रम कुमार गुप्त के सानिध्य में केयर डेंटल स्पेशिएलिटी सेंटर के सहयोग से नशामुक्ति संगोष्ठी, नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन चाचकपुर वार्ड शिव मंदिर पर किया गया।
जिसमें दंत व मुख रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव प्रकाश मौर्य ने 138 मरीजों का दंत व मुख जांच किया व मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी वितरित किया। जहां अधिकांश मरीजों में पायरिया, टेढ़े मेढ़े दांत व कीड़े लगने की शिकायत ज्यादातर पायी गयी।

इस मौके पर प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख नशामुक्ति विक्रम कुमार गुप्त ने उपस्थित जनसमूह को व्यसन जैसे तम्बाकू, दोहरा, बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि के सेवन से बचने का सलाह दिया व संगोष्ठी के माध्यम से नशामुक्त होने का संकल्प भी कराया।

वहीं स्थानीय निवासी समाजसेवी गंगाराम मौर्य ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम चाचकपुर वार्ड के शिवमंदिर पर पहली बार किया गया। जिससे सैकड़ों स्थानीय लोग लाभान्वित हुए। संस्था जागरूकता से जुड़ा कार्यक्रम जब भी कराएगी हम लोग सदैव भरपूर सहयोग करेंगे।

कार्यक्रम संयोजक स्थानीय सभासद लालबहादुर यादव 'नेपाली' ने संस्था व सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन समाजसेवी गौरव श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर सत्येन्द्र अग्रहरि, राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, छंगू प्रसाद साहू, नरेन्द्र सिंह मौर्य, प्रमोद निषाद, प्रवीण यादव, शीतला प्रसाद, हेमन्त मौर्य, लालबहादुर, प्रकाश चंन्द्र कुशवाहा, संजना मौर्या, ममता मौर्या, गायत्री देवी गीता, सरोज, माया, चंद्रावती, रीता आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534