मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बहरईचा गांव निवासी एक छात्र ने रविवार को दोपहर रामदयालगंज स्थित सई नदी के रेलिंग से नदी में दोपहर छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने उसके आधार कार्ड, मोबाइल नंबर से परिजनों को व पुलिस को सूचना दिया। दो थाने क्षेत्र का बॉर्डर होने की वजह से मौके पर कोतवाली मड़ियाहूं के प्रभारी मदनलाल, आरक्षी हीरामणि दुबे व लाइन बाजार थाने की पुलिस पहुंच गई और गोताखोरों से लाश ढूंढने के लिए लगाया गया है।
बताते हैं कि चंद्रशेखर गौतम (20) पुत्र राजकुमार गौतम के बड़े पिता प्रधान राना गौतम ने बताया कि उमानाथ सिंह कॉलेज जफराबाद में आईटीआई कॉलेज का द्वितीय वर्ष का छात्र था और वहीं हास्टल में रहकर पढ़ता था। एक सप्ताह पहले टाइफाइड मलेरिया बुखार से पीड़ित होने की वजह से घर आया था। रविवार को दोपहर 12:00 बजे के आस-पास घर से खाना खाकर निकला था और सई नदी के पुल की रेलिंग के पास अपना मोबाइल, आधार कार्ड, बैग, साइकिल व चप्पल को छोड़कर नदी में कूदकर आत्म हत्या कर लिया। ग्रामीणों ने हम लोगों को सूचना दी। मृतक परिवार का सबसे बड़ा लड़का था उसके पीछे तीन छोटी बहनें थी और पिता पेशे से किसान हैं और मां का देहांत पहले हो चुका है। समाचार लिखे जाने तक गोताखोर लाश को ढूंढ नहीं पाए थे। मृतक की आत्महत्या की वजह परिवार वाले नहीं बता पा रहे हैं।
बताते हैं कि चंद्रशेखर गौतम (20) पुत्र राजकुमार गौतम के बड़े पिता प्रधान राना गौतम ने बताया कि उमानाथ सिंह कॉलेज जफराबाद में आईटीआई कॉलेज का द्वितीय वर्ष का छात्र था और वहीं हास्टल में रहकर पढ़ता था। एक सप्ताह पहले टाइफाइड मलेरिया बुखार से पीड़ित होने की वजह से घर आया था। रविवार को दोपहर 12:00 बजे के आस-पास घर से खाना खाकर निकला था और सई नदी के पुल की रेलिंग के पास अपना मोबाइल, आधार कार्ड, बैग, साइकिल व चप्पल को छोड़कर नदी में कूदकर आत्म हत्या कर लिया। ग्रामीणों ने हम लोगों को सूचना दी। मृतक परिवार का सबसे बड़ा लड़का था उसके पीछे तीन छोटी बहनें थी और पिता पेशे से किसान हैं और मां का देहांत पहले हो चुका है। समाचार लिखे जाने तक गोताखोर लाश को ढूंढ नहीं पाए थे। मृतक की आत्महत्या की वजह परिवार वाले नहीं बता पा रहे हैं।
Tags
Jaunpur