जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुसाव गांव निवासी सरिता राजभर पुत्री मूसे राजभर की शुक्रवार की सुबह अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गयी। बताते हैं कि मृतका कुसाव गांव के समीप रेलवे लाइन की तरफ शौच के लिए गई हुई थी कि रेलवे लाइन पार करते समय अज्ञात ट्रेन की चपेट मे आ गयी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। कुछ लोग रेलवे लाइन की तरफ गये हुए थे कि रेलवे लाइन के किनारे पड़ा शव देख शोर मचाने लगे। शोर की आवाज सुन पास-पड़ोस के लोग जुट गये और घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दिया। सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दे दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर फैल गयी। मृतका की शादी 18 जून 2017 को त्रिलोचन महादेव के रामपुर सोईरी गांव में अजय राजभर के साथ हुई थी।


Tags
Jaunpur