Jaunpur Live : शांति को अपनाने से हमारी धरती बन जाएगी स्वर्ग : उदय नारायण

जौनपुर। इस परम् सत्ता ने मानव को अपने जैसा ही सर्वगुण सम्पन्न बनाकर इस धरती को स्वर्ग बनाने के उद्देश्य से अवतरित किया है। यह विडम्बना ही है कि मानव यहां आकर प्रभु की बनायी हुई सृष्टि अर्थात् माया में रम करके इस प्रभु द्वारा प्रदत्त सुख सामग्री को अपना समझने लगता है। उक्त उद्गार जलालपुर क्षेत्र के प्रधानपुर में महात्मा बुधराम द्वारा आयोजित निरंकारी सत्संग समारोह में उपस्थित विशाल संत समूह को सम्बोधित करते हुये उदय नारायण जायसवाल मीडिया प्रभारी जी ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज समय के सद्गरू, सदगुरू माता, सुदीक्षा सविन्दर हरदेव जी महाराज दुनिया के किसी एक हिस्से में नहीं, बल्कि पूरे विश्व में ब्रह्य ज्ञान द्वारा जीवन संवार करके प्यार, नम्रता, विशालता, दया, करूणा आदि मानवीय गुणों से युक्त होकर जीवन जीने की प्रेरणा दे रही हैं। इस अवसर पर राजेश, बरसाती मुखी, रामजीत, छोटे लाल, मनोज, अमरावती पाल, श्री राम शिरोमणि, दूधनाथ, रमेश, भावेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन नन्द लाल ने किया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534