सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हरपालगंज रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कुमार एंड ब्रादर्स किराना दुकान पर शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा दिया। इसके अलावा टीम ने किराना दुकानों पर छापेमारी की। सूचना मिलते ही अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जो दुकानदार बिना लाइसेंस की दुकानें चला रहे हैं उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है और हिदायत दी कि सभी दुकानदार जल्द से जल्द अपना लाइसेंस बनवाकर सामान खरीद रसीद अपने पास रखें और किसी भी अधिकारी के मांगने पर उसे दिखाएं।
0 Comments