रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भानापुर गांव निवासी राजा गौतम (26) रामपुर में श्री विश्वकर्मा पूजन के पश्चात बसुई नदी के इमिलिया घाट पर मंगलवार को सायं काल नहाने लगा। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घर वापस ना आने पर परिवारवाले खोजबीन करने लगे पुन: बसुही नदी पर खोजने गये जहां पर वह पानी में डूबा हुआ मृत हालत में पाया गया। परिवारजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही दाह संस्कार कर दिया।
Tags
Jaunpur