Jaunpur Live : चौपाल में मंत्री ने समस्याएं सुन सरकार की उपलब्धियां गिनाई

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुजुक्किरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय बंदनपुर में आयोजित जन चौपाल में पहुचे नगर विकास मंत्री गिरीश यादव ने लोगों की समस्याएं सुन उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत के तहत शौचालय निर्माण, विधवा विकलांग पेंशन, उज्ज्वला योजना, किसान कर्ज माफी तथा गांव में सुदूर बसे लोगों तक बिजली पहुंचाने की योजनाओं के विषय में बिधिवत जानकारी दिया।
श्री यादव ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य जाति धर्म और मजहब से उठकर समाज में सबसे पीछे खड़े गरीबों का उत्थान कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है। जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकार कृत संकल्पित है। सड़क, बिजली, पेयजल, आवास, पेंशन, गैस कनेक्शन, कर्जमाफी प्रदेश के पूरे आवाम के लिए किया जा रहा है। जिससे स्पष्ट है कि हम सिर्फ विकास की राजनीति करते है। इस मौके पर सुरेश यादव प्रधान, संजय वर्मा, विनोद विश्वकर्मा, शेषनाथ यादव, उर्मिला देवी, सुशीला, अनीता आदि मौजूद रही।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534