जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में इंजीनियर्स डे के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ। इस वर्ष इंजीनियर डे की थीम डिजिटल ट्रांसफर्मेशन न्यू इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन रही। जिस पर केंद्रित विभिन्न कार्यक्रम हुए।
शनिवार को अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सीके द्विवेदी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उद्योग के क्षेत्र में नई संभावनाओं का सूत्रपात कर रहे हैं। रोबोट के सहयोग से यह तकनीकी गुणवत्तापरक एवं तीव्र गति से उत्पादकता बढ़ाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ. राजाराम ने कहा कि ज्ञान के क्षेत्र में भारत का स्थान विश्व में सबसे ऊंचा है। शिक्षकों से अपेक्षा की कि उन्हें अपने विद्यार्थियों के हित में अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहना चाहिए। टेकिप के समन्वयक प्रो. बीबी तिवारी ने भारत रत्न और महान इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैय्या के कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तित्व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करने वालों को ऊर्जा प्रदान करता है। संकायाध्यक्ष प्रो. एके श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। 14 सितंबर को रंगोली, पोस्टर, क्विज आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इंजीनियरिंग संस्थान के मैकेनिकल विभाग के छात्र को आईआईटी मुंबई के शोध पत्रिका में लेख प्रकाशित होने पर कुलपति द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं 10 हजार का पुरस्कार दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रजनीश भास्कर ने किया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग संकाय के शिक्षक, विद्यार्थी मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur