Jaunpur Live : विवाहिता ने खाया विषाक्त, मौत

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के बकराबाद गांव में संदिग्धवस्था में विवाहिता विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई।
मछलीशहर नगर से सटे सुजानगंज चौराहे के निकट बकराबाद गांव निवासी नूरजहां (25) पत्नी मोहम्मद इस्तेखार ने सोमवार रात संदिग्धवस्था में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों के अनुसार जब उन्होंने विवाहिता को खून की उल्टी करते हुए देखा तो आनन-फानन में घर के सामने स्थित निजी अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने विवाहिता के विषाक्त पदार्थ सेवन करने की जानकारी दी और हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहाँ उसकी मौत हो गई। महिला की शादी 2014 में मोहम्मद इस्तेखार के साथ हुई थी। महिला का मायका बरसठी मियांचक बाजार में है। मायके वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। विवाहिता का तीन वर्ष का एक पुत्र भी है। इस बाबत कोतवाल अनिल कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी है। विवाहिता का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी तक मामले में किसी भी तरह की तहरीर नहीं मिली है।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534