जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी से मिला और सात सूत्रीय मांगों से संबंधित एक पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल का कहना हैं कि राष्ट्रीय आह्वान पर पूरे देश में छात्रावास सम्पर्क अभियान 14 से 17 सितम्बर तक चलाया गया। जिसमें छात्रावासों में काफी अनियमितताएं व मूलभूत आवश्यकताओं की कमी मिली। छात्रावासो में मेस की सुविधा का पूर्णत: अभाव हैं, छात्रावास के जर्जर भवन व रंगाई-पुताई का अभाव, देश की गतिविधियां व समाचार के लिए टेलीविजन का अभाव, लाईब्रोरी का अभाव, विद्युत के अभाव अथवा न रहने पर वैकल्पिक ऊर्जा की व्यवस्था, छात्रावास के आस-पास स्वच्छता का अभाव, छात्रों की संख्या के सापेक्ष छात्रावास का अभाव है। इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो एबीवीपी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर गौरव चतुर्वेदी, विशाल सिंह, रमेश यादव, विभाग संयोजक सचिन तिवारी, विशाल सिंह, शशांक, शैलेश विश्वकर्मा, विकास कुमार सिंह, धीरज सिंह, शुभम, ऋषभ सिंह, विपुल तिवारी, कुलदीप, पवन यादव, सिद्धार्थ सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur