Adsense

Jaunpur Live : यूनिवर्सल एजुकेशन के साथ पीयू का हुआ करार

जौनपुर। एंप्लॉयाबिलिटी स्किल विकास के लिए उमानाथ सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने यूनिवर्सल एजुकेशन बंगलौर के साथ करार पर हस्ताक्षर किया है। जिसमें संस्थान की अोर से प्रो. बीबी तिवारी एवं कंसल्टेंट की और अभिषेक घोष शामिल थे। इसके पूर्व स्किल टेस्ट में संस्थान के समस्त विद्यार्थी शामिल हुए। इनके फीडबैक के आधार पर विद्यार्थियों को स्किल सुधार, विकास पर कंपनी द्वारा 200 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में देश के नामी जिसमे संस्थान से संबंध टीचर विद्यार्थी को नौकरी परक जानकारी देंगे। छात्र-छात्राओं के विकास के इस अभियान में डॉ. रजनीश भास्कर, सत्यम उपाध्याय, सौरभ कुमार, रीतेश बरनवाल, पूनम सोनकर सीधे संवाद एवं कार्यकलापों से जुड़े है।



टेकिप के समन्वयक प्रो. बीबी तिवारी ने बताया कि टेकिप मद से लगभग 10 लाख रुपए का व्यय विद्यार्थियों के व्यक्त्तिव एवं स्किल के विकास में होगा। जिसमें तृतीय वर्ष बी.टेक के छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments