Jaunpur Live : सख्ती के बावजूद, नहीं सुधर रहे गुरु जी, चार अनुपस्थित

28 तारीख से हस्ताक्षर कर गायब है गुरु  जी
जौनपुर। बरसठी में शिक्षा विभाग के गुरु जी लोगों की बात करें तो फिल्म का वह गीत याद आता है कि चाहे जो कर ले जमाना नहीं सुधरेंगे हम... वर्तमान सरकार और शिक्षाधिकारी गुरु  जी लोगों को नियमित करने के लिए कितना भी एड़ी-चोटी एक कर मैराथन दौड़ लगा लें लेकिन गुरु  जी लोगों ने सौगन्ध खा रखी है कि हम नहीं सुधरेंगे तो नहीं सुधरेंगे, भले ही अखबारों में रोज इनके कारनामें छपते रहे। छापेमारी से भले ही पूरे जनपद में बेसिक शिक्षकों में हड़कंप मचा हो लेकिन क्या मजाल लेश मात्र भी बरसठी विकास खण्ड के बेसिक शिक्षकों पर इसका असर हो रहा हो। वेतन काटने का आदेश हो या निलबंन इन पर कोई असर नहीं पड़ता और ऐसा हो भी क्यों न गुरु  जी लोग अच्छे ढंग से जानते है कि यह सब खेल हजार-दो हजार के लिए खेला जा रहा है। लगातार खण्ड शिक्षाधिकारी जवाहर लाल यादव के औचक निरीक्षण में शिक्षक-शिक्षिकाएं बिना किसी सूचना के नदारद मिल रहे है। जिसका जीता-जागता नतीजा है कि चौथे दिन के औचक निरीक्षण में चार शिक्षक गायब मिले।



बताते हैं कि काशीपुर प्राथमिक विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक हरिशंकर यादव 28 तारीख से ही दस्तखत बना कर बिना लागबुक पर चढ़ाए गायब मिले। आदमपुर प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के निरीक्षण में एक महिला शिक्षिका जो गर्भवती है टीका लगवाने के कारण 10 मिनट लेट पहुंची। पाली प्राथमिक विद्यालय पर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो झिगुरिया प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षामित्र रेनू देवी गायब मिली। प्राथमिक विद्यालय मनीपुर, धर्मदासपुर में पठन-पाठन चलता हुआ मिला। सभी अध्यापक मौजूद रहे तो वहीं भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात शैलेन्द्र पाठक एवं प्राथमिक विद्यालय कोहड़ा में कार्यरत रागनी वर्मा भी गायब अध्यापकों की सूची में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रही। खण्ड शिक्षाधिकारी ने बताया कि कोहड़ा में शिक्षा और सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त मिला। जूनियर और प्राथमिक विद्यालय हरद्वारी में सुचारू रूप से पठन-पाठन चलता मिला जहां सभी अध्यापक उपस्थित रहे। खण्ड शिक्षाधिकारी जवाहरलाल यादव ने कहा कि विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति बीएसए से की गई है।

Credit - Chetan Singh
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534