जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई द्वारा नगर में स्थित सिद्धार्थ उपवन में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में स्वच्छता संगोष्ठी एवं केक काटकर मनाया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज गरीब परिवार में जन्म लिए नरेंद्र भाई मोदी अपने मेहनत, लगन और कर्म से आज देश के प्रधानमंत्री पद पर विराजमान है। उन्होंने गरीबों में फैली हुई बीमारियों की जड़ गन्दगी को मुक्त करने के लिए 2 अक्टूबर 2016 से स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुँचाया है। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए बताया कि 17 से 25 सितम्बर तक कार्यांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे सप्ताह अटल जी की याद में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा जिसके अनुसार नगर और ग्राम में सरकार द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा जिसमें मेडिकल चेकअप, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मलिन बस्तियों में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा और निर्धारित मेडिकल कैम्पों में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड वितरित किये जायेंगे। इस अवसर पर ब्राह्मदेव उपाध्याय, ई·ारदेव सिंह, अशोक श्रीवास्तव, रामसिंह मौर्य, किरन श्रीवास्तव, सतीश दुबे, पुष्पराज सिंह, संदीप तिवारी, मनोज दुबे, अभय राय, अतुल पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव, भूपेन्द्र सिंह, धनंजय सिंह, सुधांशु सिंह, विपिन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया।
Tags
Jaunpur