Jaunpur Live : कोटेदारों ने किया राजकीय विपणन गोदाम का घेराव

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के नेतृत्व में कोटेदारों द्वारा 5 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। रविवार को तीसरे दिन दयाशंकर निगम के नेतृत्व में कोटेदारों ने राजकीय विपणन गोदाम का घेराव किया।



साथ ही मौके पर पहुंचे विपणन निरीक्षक कमलेश कुमार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कोटेदारों ने मांग किया कि अन्य राज्यों की भांति यहां भी 25 हजार रूपये मानदेय या 200 रूपये प्रति कुंतल कमीशन दिया जाय। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत डोर स्टेप डिलवरी लागू किया जाय। लदाई-उतराई का भुगतान विभागीय स्तर से किया जाय। पूर्व के सभी बकाये का शेष भुगतान तत्काल किया जाय।



गोदामों से शत-प्रतिशत खाद्यान्न तौल कर दिया जाय। साथ ही बोरी का वजन भी दिलाया जाय। इस दौरान कोटेदारों ने कहा कि मांग पूरा न होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा जो भविष्य में और भी भयावह होगा।
इस अवसर पर राम अवध यादव, पद्माकर उपाध्याय, कृष्ण कुमार जायसवाल, अशोक गुप्ता, संतोष गुप्ता, अनुज गुप्ता, धीरेन्द्र गुप्ता, अजयनाथ जायसवाल, राजनाथ बिन्द, राकेश मिश्रा, कमलेश कुमार सहित तमाम कोटेदार मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534