जौनपुर। साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) जौनपुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आगामी 2 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये साहू कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्त ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा की मुख्य थीम पर आधारित इस विशाल शोभायात्रा में तमाम झांकियों के साथ साहू बाल शिक्षा सदन, सरस्वती शिशु मंदिर सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे। उन्होंने जनपद के समस्त सामाजिक संगठनों एवं सम्मानित नागरिकों से शोभायात्रा को सफल बनाने हेतु जिला अस्पताल के सामने स्थित साहू धर्मशाला पहुंचने के लिये अपील किया है। श्री गुप्त ने बताया कि शोभायात्रा साहू धर्मशाला से आरम्भ होकर सुतहट्टी चौराहा, कोतवाली, चहारसू चौराहा, ओलंदगंज होते हुये सद्भावना पुल पर पहुंचकर समाप्त हो जायेगी। उन्होंने समस्त स्वजातीय बंधुओं से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।
0 Comments