Jaunpur Live : शिक्षा विभाग के खिलाफ व्यापक आंदोलन किया जायेगाः डा. अतुल प्रकाश यादव

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपद शाखा के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये शिक्षक प्रयासरत हैं। कई जगह अध्यापक अपने निजी धन से विद्यालय को सजाने-संवारने और उसे हाईटेक करने का कार्य कर रहे हैं किन्तु विगत दिनों टास्क फोर्स गठित करके जिस तरह से विद्यालयों की जांच की प्रक्रिया करवायी गयी, वह अपने आपमें जांच का विषय है कि जांच शिक्षा में गुणवत्ता वृद्धि के लिये की गयी है या किसी अन्य के लिये। यदि जांच विद्यालय समय के पूर्व की गयी है तो विद्यालय समय 1 बजे पुनः उसी विद्यालय की जांच की जानी चाहिये थी। यदि अध्यापक 1 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य किया है तो उसका पूरे दिन का वेतन काट लिया जाना असंवैधानिक व नैसर्गिक न्याय के विरूद्ध है। टास्क फोर्स के समक्ष अध्यापक उपस्थित हैं तब भी उपस्थिति पंजिका को अपने कब्जे में रखकर हस्ताक्षर बनाने से वंचित कर दिया गया। शिक्षक कक्ष में पढ़ा रहे हैं तब भी उधर देखने तक का समय जांच करने वाले अधिकारी के पास नहीं था। संगठन जांच का नहीं, अपितु जांच के तरीके का घोर विरोध व निंदा करता है। इसी क्रम में अन्य वक्ताओं ने कहा कि पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से स्पष्टीकरण के आधार पर कार्यवाही न होने पर विभाग के खिलाफ व्यापक आन्दोलन किया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस अवसर पर जिला संरक्षक मोहम्मद असलम, यशवंत सिंह, लाल साहब यादव, शिव कुमार सरोज, अच्छे लाल चौधरी, दुष्यंत मिश्रा, राय साहब यादव, फूलचन्द्र तिवारी, अश्वनी कुमार, आनन्द यादव, मोहम्मद कैश, विनय कुमार, शेर बहादुर मौर्य, अजय मौर्य, रविन्द्र बहादुर सिंह, शशिकान्त यादव, सरयू प्रसाद सरोज, ओम प्रकाश यादव, सुदर्शन मिश्र, डा. उमेश मिश्रा, राम मिलन, प्रेम बहादुर यादव, हवलदार, मोहम्मद इश्तियाक, यादवेन्द्र नाथ यादव, देशबंधु, रिजवानुल हसन सिद्दीकी, डा. संजय रजक, मोहम्मद जुबेर, डा. अनिल मिश्र, डा. शंकर प्रताप सिंह, कृष्ण गोपाल यादव, अशोक कुमार, डा. हेमन्त यादव सहित तमाम पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534