जौनपुर। आगामी शारदीय नवरात्रि महोत्सव को भव्य रूप से सम्पन्न कराने के लिए जनपद की केन्द्रीय कमेटी श्री दुर्गापूजा महासमिति जौनपुर की आमसभा की बैठक प्रधान कार्यालय नवदुर्गा शिवमंदिर प्रतिमा विर्सजन घाट नखास पर जनपद की 561 पूजन समितियों के अध्यक्ष/महासचिव की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुयी। बैठक के अन्तर्गत पूजन समितियों ने अपनी पूजन से सम्बन्धित समस्यों से महासमिति की प्रबन्धकारिणी को अवगत कराया।
महासमिति के संरक्षक मण्डल के सदस्य इन्द्रभान सिंह इन्दू जी, शोभनाथ आर्या, विनोद कुमार जायसवाल, सूर्य प्रकाश जायसवाल, विध्यांचल सिंह, श्रीकांत माहेश्वरी एवं पूर्वाध्यक्षगणों अतुल गोपाल, शशांक सिंह रानू, संतोश सिंह, निखिलेश सिंह एवं प्रबन्ध कारिणी के उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी, अरविन्द बैंकर, गणेश साहू ने महासमिति के उदृदेश्यों से अवगत कराते हुये पूजन समितियों की समस्यों के त्वरित निराकरण का आश्वाशन दिया।
महासमिति के अध्यक्ष मोतीलाल यादव ने सभी पूजन समितियों को आश्वस्त किया कि उन्हें पूजन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्याओं से रूबरू नहीं होना पड़ेगा। महासमिति प्रशासन स्तर से समस्त समस्या का समाधान के लिए प्रयासरत है एवं पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन 07 अक्टूबर को कराया जाएगा। बैठक का संचालन महासचिव मनीष देव ने किया।
बैठक में रत्नेश सिंह, विजय गुप्ता, शनि जायसवाल, डा. विजय रघुवंशी, आनन्द अग्रहरी, महेश जायसवाल, राजन अग्रहरी, सुमीत उपाध्यय, धीरज जायसवाल, संजय मोदनवाल, सचिन सोनी, चन्द्रशेखर गुप्ता, विष्णु गुप्ता, निशाकांत दिद्वेदी, संतोष मौर्या, फाजिल सिद्दीकी, रामप्रकाश यादव, लालता सोनकर, लालचन्द्र निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।
महासमिति के संरक्षक मण्डल के सदस्य इन्द्रभान सिंह इन्दू जी, शोभनाथ आर्या, विनोद कुमार जायसवाल, सूर्य प्रकाश जायसवाल, विध्यांचल सिंह, श्रीकांत माहेश्वरी एवं पूर्वाध्यक्षगणों अतुल गोपाल, शशांक सिंह रानू, संतोश सिंह, निखिलेश सिंह एवं प्रबन्ध कारिणी के उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी, अरविन्द बैंकर, गणेश साहू ने महासमिति के उदृदेश्यों से अवगत कराते हुये पूजन समितियों की समस्यों के त्वरित निराकरण का आश्वाशन दिया।
महासमिति के अध्यक्ष मोतीलाल यादव ने सभी पूजन समितियों को आश्वस्त किया कि उन्हें पूजन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्याओं से रूबरू नहीं होना पड़ेगा। महासमिति प्रशासन स्तर से समस्त समस्या का समाधान के लिए प्रयासरत है एवं पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन 07 अक्टूबर को कराया जाएगा। बैठक का संचालन महासचिव मनीष देव ने किया।
बैठक में रत्नेश सिंह, विजय गुप्ता, शनि जायसवाल, डा. विजय रघुवंशी, आनन्द अग्रहरी, महेश जायसवाल, राजन अग्रहरी, सुमीत उपाध्यय, धीरज जायसवाल, संजय मोदनवाल, सचिन सोनी, चन्द्रशेखर गुप्ता, विष्णु गुप्ता, निशाकांत दिद्वेदी, संतोष मौर्या, फाजिल सिद्दीकी, रामप्रकाश यादव, लालता सोनकर, लालचन्द्र निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur