Adsense

Jaunpur Live : केराकतवासियों ने स्थानान्तरित कोतवाल को दी भावभीनी विदाई

जौनपुर। केराकत कस्बे के निवासियों ने रविवार को एक सादे समारोह का आयोजन करके यहां से स्थानान्तरित हुये कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय को भावभीनी विदाई दिया। इस दौरान जहां श्री राय को फूल-माला से लाद दिया गया, वहीं लोगों ने गाजे-बाजे से उन्हें विदाई भी दिया। इतना ही नहीं, कोतवाली परिसर से लेकर नया चौराहा तक कस्बेवासी पैदल चलकर उन्हें विदाई दिये।



इस मौके पर लोगों ने कहा कि श्री राय की कर्तव्य निष्ठा उन्हें सदैव याद रहेगी। वहीं श्री राय की विदाई भी लोग केराकत सहित आस-पास के क्षेत्रों में ऐतिहासिक बता रहे हैं। इस दौरान श्री राय ने कहा कि केराकत से मिला प्यार वह कभी भी भूल नहीं पायेंगे। इस अवसर पर शिवम साहू, शुभम साहू, किशन साहू, विनोद साहू, कयाम खां, डा. इसहाक अंसारी, तारिक अंसारी, मकबूल, रदीप अंसारी, अमीन अंसारी, असलम हाशमी, सिराज खां, मनीष सोनकर, यशवन्त यादव, नितिन सोनकर, राम लाल यादव, सादिक, रामबचन यादव, बसंत निषाद, ऋतिक, संतोष यादव, संतोष सोनकर सहित तमाम गणमान्य नागरिक, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी सहित पूरा परिवार मौजूद रहा। बता दें कि शशिभूषण राय का तबादला मुंगराबादशाहपुर थाने पर हुआ है जबकि वहां तैनात रहे अनिल सिंह को यहां तैनात किया गया है।

Post a Comment

0 Comments