Jaunpur Live : युवा किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तान्तरित करनें का सबसे सशक्त माध्यम : हरिमूर्ति

जौनपुर। युवा किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तान्तरित करनें का सबसे सशक्त माध्यम हैं इसलिए युवाओं को केन्द्रित करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से युवा भारत के नेतृत्व में दो अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक सुबह एवं सायं टीडी इन्टर कालेज जौनपुर में 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवाओं के साथ सभी उम्र के लोगों को योगाभ्यास के माध्यम से स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीनें के कौशल को सिखाया जायेगा।



यह बातें पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा संगठन के कार्यालय पर योग शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा गया। हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है कि आज वैश्विक स्तर पर भारत की यह पुरातन विधा योग एक ऐसे क्रांति का स्वरूप ले रही है जिसके माध्यम से आज न केवल जीवन जीनें की कला सीखी जा रही है बल्कि आज के युवा खुद को स्वावलंबी बनानें के साथ व्यक्तित्व के निर्माण हेतु इस विधा में खुद को ढाल रहे हैं। योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ आहार-विहार, पंचकर्म और षष्टकर्म जैसी विधाओं का साधकों को प्रशिक्षित करके प्रत्येक परिवार में बढ़ रहे रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है।डायबीटीस,कोलेस्ट्रॉल, ह्रदय,बीपी,अनिद्रा,मोटापा और पाचन तंत्र जैसी समस्याओं के समाधान हेतु यह योग शिविर बेहद लाभकारी है। इस मौके पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण जी, आचार्य कृष्णमुरारी आर्य, ममता भट्ट, विजयदत्त मौर्य, डा हेमन्त,संजय श्रीवास्तव, मदनमोहन भट्ट, अंजुम श्रीवास्तव, सिकन्दर आर्य, रामकुमार योगी,राजकुमार योगी, मोनू यदुवंशी, दीपक सिंह, कुलदीप योगी, जगदीश, विपिन, संतोष, शिव पूजन, डॉ. ध्रुवराज, डॉ. चन्द्रसेन, राहुल, विकास योगी सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534