मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नीभापुर के निकट मंगलवार को सुबह 8 बजे चालक की लापरवाही से एक स्कूल की वैन पलट जाने से जहां दो बच्चे घायल हो गए वहीं अन्य बच्चों को हल्की चोटें आयी जिनका इलाज नीभापुर में निजी चिकित्सक से कराया गया।
बताते हैं कि नगर के जंघई रोड स्थित सन फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल की वैन मंगलवार की सुबह 8 बजे क़रीब दर्जन भर बच्चों को लेकर नीभापुर के आगे बच्चों को लेने गई थी। लौटते समय नीभापुर के निकट वैन चालक की लापरवाही के चलते अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्डे में पलट गयी। स्कूल वैन के पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गयी। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े और पलटी हुई स्कूल वैन को उठाकर सीधा किया और उसमें से बच्चो को बाहर निकाला। जिसमें नीभापुर निवासी दो बच्चे प्रीति तिवारी (11) पुत्री रीतेश तिवारी व रिया यादव (12) पुत्री रमाशंकर यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर पहुंचाया गया जबकि अन्य मामूली रूप से घायल बच्चों को नीभापुर स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराने के बाद बच्चों को उनके घर पहुँचाया गया।
बताते हैं कि नगर के जंघई रोड स्थित सन फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल की वैन मंगलवार की सुबह 8 बजे क़रीब दर्जन भर बच्चों को लेकर नीभापुर के आगे बच्चों को लेने गई थी। लौटते समय नीभापुर के निकट वैन चालक की लापरवाही के चलते अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्डे में पलट गयी। स्कूल वैन के पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गयी। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े और पलटी हुई स्कूल वैन को उठाकर सीधा किया और उसमें से बच्चो को बाहर निकाला। जिसमें नीभापुर निवासी दो बच्चे प्रीति तिवारी (11) पुत्री रीतेश तिवारी व रिया यादव (12) पुत्री रमाशंकर यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर पहुंचाया गया जबकि अन्य मामूली रूप से घायल बच्चों को नीभापुर स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराने के बाद बच्चों को उनके घर पहुँचाया गया।
Tags
Jaunpur