Jaunpur Live : पीयू में आयोजित एम्प्लोयाबिलिटी टेस्ट का हुआ समापन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों के लिये  आयोजित किये गये एम्प्लोयाबिलिटी टेस्ट का रविवार को समापन हुआ। यह टेस्ट एस्पायरिंग माइंड (ऍम कैट) एवं एनपीआईयू भारत सरकार के सौजन्य से टेकिप-3 प्रोग्राम के अंतर्गत किया गया। कोऑर्डिनेटर डॉ. सत्यम उपाध्याय ने बताया कि ऍम कैट टेस्ट एक कंप्यूटर अनुकूलित परीक्षण है जो संचार कौशल, तार्किक तर्क, मात्रात्मक कौशल और नौकरी विशिष्ट डोमेन कौशल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर नौकरी के आवेदकों को मापता है। इससे भर्तीकर्ता को उम्मीदवार की उपयुक्तता की पहचान हो जाती हैं। परीक्षण के बाद, एस्पायरिंग माइंड  उम्मीदवारों को टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर उनके प्रोफाइल से सम्बंधित उपयुक्त नौकरियां खोजने में भी यह मदद करता है। यह टेस्ट टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम-III में चयनित हुए देश के सभी अग्रणी इंजीनियरिंग संस्थानों में होता है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रथम बार इस टेस्ट आयोजन किया गया। इस टेस्ट का उद्देश्य इंजीनियरिंग में पढाई करने वाले छात्रो में रोजगार की क्षमता को मापना एवं बढ़ाना है। ये परीक्षा पांच दिनों की कुल 20 पालियों में समाप्त हुयी जिसमें इंजीनियरिंग के सभी वर्ष के छात्र-छात्राओं का टेस्ट हुआ।

संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ इस टेस्ट में प्रतिभाग किया। संस्थान के टेकिप समन्वयक प्रोफेसर बीबी तिवारी एवं नोडल ऑफिसर डॉ. रजनीश भास्कर ने इस अवसर पर टेस्ट के सफल संचालन के लिये डॉ. सत्यम उपाध्याय, डॉ. सौरभ वी कुमार एवं डॉ. रोहित रस्तोगी को बधाई दी है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534