जौनपुर। नौजवान छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रेमराजपुर में स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केक काटकर सभी के साथ खुशी मनाते हुये उनसे आशर््ाीवाद लिया। जिलाध्यक्ष शिवम सिंह गौड़ा ने कहा कि संगठन का उद्देश्य ही शिक्षा के साथ सामाजिक परिवर्तन है। इसी कड़ी में समाजसेवा व अच्छे कार्य किये जाते हैं। बुजुर्गों के सम्मान व सेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है। इसी क्रम में जिला प्रवक्ता शशांक मिश्र ने कहा कि हमें अपनों से बड़े लोगों से सम्मानपूर्वक बात करनी चाहिये, ताकि आने वाली पीढ़ी भी हमारा अनुकरण करेगी। इस अवसर पर अंकित ओझा, अभिषेक उपाध्याय, सर्वेश तिवारी, राजेन्द्र यादव, विशाल जायसवाल, ओम सिंह सहित तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur