टीडी कालेज छात्र संघ चुनाव: रस्साकशी बीच सपा के विजय प्रकाश 'बग्गड' अध्यक्ष पद प्रत्याशी घोषित

जौनपुर। टीडी कालेज के छात्र संघ चुनाव में सपा खेमें में बगावती तेवर थामने की रणनीति शुरू।सपा के प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा होने के साथ ही पार्टी नेतृत्व ने उन सभी कार्यकर्ताओं के बगावती तेवर थामने की रणनीति पर अमल शुरू कर दिया है, जिन्हें काफी कोशिशोें के बावजूद उम्मीदवार नहीं बनाया गया। सपा टिकट के एक से अधिक दावेदार मैदान में थे। सपा से बाद टिकट को लेकर विजय प्रकाश यादव 'बग्गड' और राम बचन यादव के बीच परोक्ष तौर पर रस्साकशी चल रही थी। पार्टी में तेज तर्रार के हिसाब से टिकट फाइनल हुआ तो रामबचन यादव को बिठाकर उनसे यह आश्वासन लिया कि टिकट नहीं मिलने का विवाद भूलाकर विजय प्रकाश यादव बग्गड को जिताने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।

प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर पार्टी के अंदर कोई असंतोष नहीं है। जिन्हें किन्हीं कारणों से टिकट नहीं मिल सका,उन प्रत्याशी के साथ बिठाकर उनके गिले-शिकवे दूर कराने का प्रयास कर रहा हूं। प्रत्याशियों का निर्णय पार्टी नेतृत्व ने किया है। जिन लोगों को टिकट नहीं मिलने का मलाल है, उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का प्रयास कर रहा हूं।
-हिसामुद्दिन शाह महासचिव

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534