Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक तंजीमे अजाए हुसैन की कदीम तरही शब्बेदारी का 20वां दौर शनिवार की रात इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में होने जा रहा है। 24 घंटे तक लगातार चलने वाली इस शब्बेदारी को मौलाना अब्बास नासिर अबकाती नजसी लखनऊ करेंगे। सोजखानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवां करेंगे। मजलिस के बाद अंजुमन गौसिया सादाब बिहार, जाफिया जाफराबाद जलालपुर अम्बेडकरनगर, आबिदिया फैजाबाद, हैदरिया अब्दुल्लापुर अम्बेडकरनगर, हुसैनिया कदीम इलाहाबाद, हैदरी बनारस, जव्वादिया बनारस, कारवाने कर्बला बनारस, असगरिया कदीम सुल्तानपुर, नौहाखानी व सीनाजनीं करेंगी। साथ ही शहर की सभी अंजुमनें भी अपने-अपने कलाम पेश करेंगी। रविवार को तकरीर डॉ. कमर अब्बास करेंगे जिसके बाद शबीहे ताबूत, अलम व जुलजनाह बरामद होगा। मुख्य अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र प्रदेश के बसपा प्रभारी अशोक सिंह व विशिष्ट अतिथि इंद्रभान सिंह इंदू मौजूद रहेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अजादार हुसैन ने प्रेस विज्ञति में दी है।
Tags
Jaunpur