Jaunpur Live : एटीएम कार्ड बदलकर उचक्कों ने निकाले 24 हजार



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सितमसराय बाजार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन से बुधवार की दोपहर पैसे निकालने गये अधेड़ का एटीएम कार्ड बदलकर उचक्कों ने 24 हजार निकाल कर चम्मपत हो गये।
जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरेव (वैदा) गांव निवासी अशोक मिश्रा सितमसराय बाजार स्थित यूबीआई के एटीएम मशीन से एक हजार रु पये निकलने केविन के अंदर पहुंचे तो वहां पहले से ही दो अज्ञात युवक मौजूद रहे जिसने अशोक मिश्र से कहा कि कार्ड दीजिये चाचा हम आपका पैसा निकाल दे रहे है। विश्वास कर भुक्तभोगी ने कार्ड दे दिया। उचक्कों ने भुक्तभोगी को एक हजार रुपया निकालकर उसके साथ दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया। वहीं भुक्तभोगी ने जब घर पहुंचकर कार्ड पर ध्यान दिया तो उसे संदेह हुआ कि कार्ड बदला हुआ हैं। भुक्तभोगी तुरंत यूबीआई बैंक शाखा पुरेव पहुंचा जहां का वह खाताधारक है वहां पता चला कि एटीएम कार्ड भुक्तभोगी का नहीं है और खाते से एटीएम कार्ड के माध्यम से 24 हजार रुपये निकाले गए है। भुक्तभोगी ने सितमसराय चौकी पर लिखित तहरीर देकर घटना की सूचना पुलिस को दी। इस संदर्भ में चौकी प्रभारी लालबहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534