Adsense

Jaunpur Live : यज्ञोपवीत संस्कार के साथ सम्पन्न हुआ 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। घर-घर योग की अलख जगायेंगे, हम बदलेंगे बदलेगा जमाना जैसे संकल्पों को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव की प्रेरणा से बीते 2 अक्टूबर से नगर के टीडी इण्टर कालेज में चल रहे 25 दिवसीय विशेष योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस पर उपस्थित योगार्थियों ने यज्ञोपवीत संस्कार किया जहां नव साधकों ने जन-जन तक योग, आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ व खुशहाल बनाकर रोगों से मुक्ति दिलाने हेतु संकल्प लिया। इस मौके पर पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति व वरिष्ठ योग प्रशिक्षक कड़ेदीन यादव ने बताया कि साधकों को उम्र के साथ रोगानुसार विविध प्रकार के आसन, व्यायाम, ध्यान व प्राणायाम करना चाहिये। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के प्रभारी आचार्य कृष्ण मुरारी आर्य, शशिभूषण, डा. हेमन्त कुमार, डा. ध्रुवराज योगी, शकुन्तला शुक्ला, शकुन्तला सिंह, विकास योगी, शैलेश योगी, राज योगी, प्रेमचन्द योगी, जयसिंह, राममिलन, राम सहाय, डा. शिव नरायन यादव, डा. डीपी सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Jaunpur Live : यज्ञोपवीत संस्कार के साथ सम्पन्न हुआ 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर

Post a Comment

0 Comments