Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं जागरुकता के उद्देश्य से सेंट जांस स्कूल सिद्दीकपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण लोकेश वरुण एवं अधिवक्ता मनोज वर्मा ने बच्चों को उनके अधिकार की जानकारी देने के साथ-साथ बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम के बारे में बताया। कहा कि कानून की जानकारी और बाल अपराध रोकथाम के लिए 25 छात्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
उन्होंने छात्रों को लैंगिक अपराध, यौन शोषण, छेड़खानी, घरेलू हिंसा की घटनाओं से बचने के लिये ज्ञानवर्धक बातें व बच्चों के बीच अवांछनीय बर्ताव करने से बिना डरे इन बातों की जानकारी अपने पालकों तथा शिक्षकगण को देने की बात कही। चाइल्ड वेल्फेयर आफिसर चंदन राय, केस मैनेजर उपासना उपाध्याय एवं डायरेक्टर संसाधन महिला विकास संस्था डॉ. भानुजा सरन ने बच्चों को अपमानित व शोषण का शिकार होने की घटना से किस प्रकार बचाया जा सकता है। इसके लिए बच्चों को जागरुक किया गया और इससे सभी को सचेत रहने को कहा। उन्होंने कहा कि कभी भी डर या असुरक्षा की भावना मन में आती है तो कानून की सहायता लेना उपयोगी होगा। रविन्द्र यादव ने छात्रों को बाल यौवन उत्पीड़न व पॉक्सो के बारे में बारीकी से जानकारी दी। एडीआईओएस मंजुलता वर्मा व विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अजय कुमार ने छात्र-छात्राओं द्वारा किसी प्रकार का कालेज के बाहर रास्तें में खडे़ युवकों द्वारा छेडखानी कमेंट करने के शिकायत संबंध में छात्राओं से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि मनचलों पर कड़ी कार्रवाई के लिये छात्राओं को आश्वस्त किया। छात्र अपराध को अपने अभिभावक और शिक्षक से जरूर शेयर करें, ताकि समय से उसका समाधान किया जा सके। इस मौके पर लेखपाल श्याम बहादुर यादव, संजय राय, अनुराग सिंह, जय करण यादव, खंड शिक्षा अधिकारी, फादर अजीत कुमार, अमित श्रीवास्तव, सौरभ सिन्हा, नीरज मिश्रा, समीना फारूकी आदि उपस्थित रहे। संचालन परवेज अहमद ने किया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं जागरुकता के उद्देश्य से सेंट जांस स्कूल सिद्दीकपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण लोकेश वरुण एवं अधिवक्ता मनोज वर्मा ने बच्चों को उनके अधिकार की जानकारी देने के साथ-साथ बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम के बारे में बताया। कहा कि कानून की जानकारी और बाल अपराध रोकथाम के लिए 25 छात्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
उन्होंने छात्रों को लैंगिक अपराध, यौन शोषण, छेड़खानी, घरेलू हिंसा की घटनाओं से बचने के लिये ज्ञानवर्धक बातें व बच्चों के बीच अवांछनीय बर्ताव करने से बिना डरे इन बातों की जानकारी अपने पालकों तथा शिक्षकगण को देने की बात कही। चाइल्ड वेल्फेयर आफिसर चंदन राय, केस मैनेजर उपासना उपाध्याय एवं डायरेक्टर संसाधन महिला विकास संस्था डॉ. भानुजा सरन ने बच्चों को अपमानित व शोषण का शिकार होने की घटना से किस प्रकार बचाया जा सकता है। इसके लिए बच्चों को जागरुक किया गया और इससे सभी को सचेत रहने को कहा। उन्होंने कहा कि कभी भी डर या असुरक्षा की भावना मन में आती है तो कानून की सहायता लेना उपयोगी होगा। रविन्द्र यादव ने छात्रों को बाल यौवन उत्पीड़न व पॉक्सो के बारे में बारीकी से जानकारी दी। एडीआईओएस मंजुलता वर्मा व विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अजय कुमार ने छात्र-छात्राओं द्वारा किसी प्रकार का कालेज के बाहर रास्तें में खडे़ युवकों द्वारा छेडखानी कमेंट करने के शिकायत संबंध में छात्राओं से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि मनचलों पर कड़ी कार्रवाई के लिये छात्राओं को आश्वस्त किया। छात्र अपराध को अपने अभिभावक और शिक्षक से जरूर शेयर करें, ताकि समय से उसका समाधान किया जा सके। इस मौके पर लेखपाल श्याम बहादुर यादव, संजय राय, अनुराग सिंह, जय करण यादव, खंड शिक्षा अधिकारी, फादर अजीत कुमार, अमित श्रीवास्तव, सौरभ सिन्हा, नीरज मिश्रा, समीना फारूकी आदि उपस्थित रहे। संचालन परवेज अहमद ने किया।
Tags
Jaunpur