जौनपुर। जनपद मुख्यालय के ओलन्दगंज निवासी भावना सिंह लगातार 5वीं बार थाईलैण्ड की धरती पर जाकर अपनी सुरों से वहां के लोगों को भाव-विभोर करेगी। नेपाल, बैंकाक, मॉरिशस, नीदरलैण्ड जैसे देशों में अपना परचम लहराने वाली भावना इस बार भी थाईलैण्ड जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये भावना के भाई रमन सिंह लहरी ने बताया कि भावना बचपन से ही गीत-संगीत प्रेमी रही है। पिता स्व. रामलखन सिंह लहरी से शिक्षा-दीक्षा लेने वाली भावना अपना जीवन माता रानी के भजनों के लिये समर्पित कर दी है। श्री लहरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी थाईलैण्ड में स्थित विष्णु मंदिर में 9 दिन तक भावना अपने परिवार सहित जनपद व देश का नाम रोशनी करेगी।
Tags
Jaunpur