Jaunpur Live : स्वामी सानंद को दी गयी श्रद्धांजलि, DDS संस्थान पर हुई शोकसभा



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के डीडीएस संस्थान पर स्वामी सानंद के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान रमेश यादव ने कहा कि अविरलता और निर्मला के लिए लंबे समय से आमरण अनशन पर बैठे गंगा प्रेमी स्वामी ज्ञानस्वरुप सानंद के निधन से हम लोग मर्माहत है। हम लोग इस मौत के लिए सरकार की हठवादिता को जिम्मेदार मानते है। न्यायालय के विभिन्न आदेशों के बावजूद स्वामी जी के अनशन के मामले में उत्तराखंड और केंद्र की सरकार ने उपेक्षित रवैया अपनाया।

Jaunpur Live : स्वामी सानंद को दी गयी श्रद्धांजलि, DDS संस्थान पर हुई शोकसभा

Jaunpur Live : स्वामी सानंद को दी गयी श्रद्धांजलि, DDS संस्थान पर हुई शोकसभा


मां मूर्ति प्लाण्टेशन संस्था जौनपुर के शैलेंद्र निषाद ने कहा कि स्वामी जी बड़ी बांध परियोजनाओं को निरस्त करने की मांग बहुत ही जायज थी लेकिन कॉर्पोरेट जगत के इशारे पर सरकारें गंगा के नाम पर जनता को केवल धोखा देती रही हैं। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। आरती सिंह ने कहा कि स्वामी जी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सरकार अगर जल्द गंगा पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो ग्रामवासी गंगा प्रेमी के साथ मिलकर जनांदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमें सिर्फ अपने बारे में नहीं सोचना चाहिए समाज और समाज के लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं समाजसेवी संगठन से जुड़े लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर संदीप, महरुबा, परवीन, दिलरुबा, स्वपन, आरती, ताहिर, सैफ, दानिश, खुशबू, अभिलाषा, शिल्पी, साजिया, दानिश, आकाश, अख्तर, पूजा, वंदना, रिंकू, प्रतिमा, दिप्ती, लक्ष्मी, पवन, रुपाली, शिवानी, काजल, अदनान, हेमंत, ज्योति मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534