Jaunpur Live : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जौनपुर का हुआ गठन



जौनपुर। नगर के हिन्दी भवन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक रविवार को हुई जिसमें जिले की कार्यकारिणी घोषित की गयी। सर्वसम्मति से संतोष कुमार सिंह को अध्यक्ष, रमाकांत सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिवआसरे सिंह महामंत्री, रवि प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष बनाये गये।

Jaunpur Live : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जौनपुर का हुआ गठन


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री/ प्रभारी युवा (उत्तर प्रदेश) प्रीत सिंह ने कहा कि क्षत्रिय जाति नहीं धर्म होता है किसी भी संगठन को चलाने के लिए तीन बातें मुख्य होती हैं आदर्श, रास्ता, जन समर्थन। संगठन से जुड़ने के लिए तीन चीजें मुख्य होती हैं भाव, अभाव और प्रभाव। इन सबके बाद तब जरूरत होती हैं कार्यालय, कार्यकर्ता और कोष की। स्वागत भाषण करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. मनीष सोमवंशी ने कहा कि आर्थिक आधार पर पिछड़े हुए क्षत्रियों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। संचालन महामंत्री अश्वनी कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अभिषेक सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. सुधाकर सिंह, ठाकुर राजेश सिंह, सरोज सिंह, अनुज सिंह, संतोष बघेल, वर्थमान सिंह, किरन सिंह, राकेश सिंह, शोभनाथ, राजकुमार सिंह, आकाश सिंह, संजीव सिंह, प्रियव्रत सिंह, संदीप सिंह, संजय सिंह, सौरभ सिंह, विपिन सिंह, विकास सिंह, अमित सिंह, हिमांशु सिंह आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534