Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। कई दिनों से मच्छरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि नगर व क्षेत्रवासी संक्रामक रोगों से दहशत में है। काफी लोग इन दिनों संक्रामक रोगों से ग्रसित चल रहे है। बुखार आने पर जब खून की जांच करायी जाती हैं तो प्लेटलेट कम हो जाता है जबकि आदर्श नगर पंचायत केराकत में मच्छरों से बचाव के लिए एंटी लारवा दवा का छिड़काव भी होता है। मगर मच्छर इतने तेज है कि छिड़की हुई दवा भी हजम कर जा रहे हैं। मच्छरों का प्रकोप दिन दूना रात चौगुना बढ़ता जा रहा है। दवा बेअसर होने के कारण संक्रामक रोग अपना पैर पसारता जा रहा है। जिससे नगर व क्षेत्र के लोगों में भय बना हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि सफाई का कार्य ठीक ढंग से नहीं हो रहा है। मलेरिया, टायफायड, डेंगू बुखार जैसे संक्रामक बीमारी से त्रस्त गरीब नागरिक परेशान हैं। केराकत नगर से लेकर रेलवे स्टेशन तक एवं सरायबीरू रोड से होते हुए सरकी सुल्तानपुर चौराहे से रेलवे फाटक तक सभी लोग मच्छरों के आंतंक से त्रस्त है।
डेंगू का है खतरा
इस समय महानगरों में डेंगू का प्रकोप काफी देखा जा रहा है। हर चिकित्सालयों में इसके मरीज पाए जा रहे है। इस परिस्तिथियों में यदि एंटीलार्वा का छिड़काव अच्छी तरीके से न किया गया तो महानगरों जैसी स्थिति केराकत नगर में होते देर न लगेगी। नगरवासियों ने एन्टी मच्छर दवा छिड़काव कराने की शासन से मांग किया है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। कई दिनों से मच्छरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि नगर व क्षेत्रवासी संक्रामक रोगों से दहशत में है। काफी लोग इन दिनों संक्रामक रोगों से ग्रसित चल रहे है। बुखार आने पर जब खून की जांच करायी जाती हैं तो प्लेटलेट कम हो जाता है जबकि आदर्श नगर पंचायत केराकत में मच्छरों से बचाव के लिए एंटी लारवा दवा का छिड़काव भी होता है। मगर मच्छर इतने तेज है कि छिड़की हुई दवा भी हजम कर जा रहे हैं। मच्छरों का प्रकोप दिन दूना रात चौगुना बढ़ता जा रहा है। दवा बेअसर होने के कारण संक्रामक रोग अपना पैर पसारता जा रहा है। जिससे नगर व क्षेत्र के लोगों में भय बना हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि सफाई का कार्य ठीक ढंग से नहीं हो रहा है। मलेरिया, टायफायड, डेंगू बुखार जैसे संक्रामक बीमारी से त्रस्त गरीब नागरिक परेशान हैं। केराकत नगर से लेकर रेलवे स्टेशन तक एवं सरायबीरू रोड से होते हुए सरकी सुल्तानपुर चौराहे से रेलवे फाटक तक सभी लोग मच्छरों के आंतंक से त्रस्त है।
डेंगू का है खतरा
इस समय महानगरों में डेंगू का प्रकोप काफी देखा जा रहा है। हर चिकित्सालयों में इसके मरीज पाए जा रहे है। इस परिस्तिथियों में यदि एंटीलार्वा का छिड़काव अच्छी तरीके से न किया गया तो महानगरों जैसी स्थिति केराकत नगर में होते देर न लगेगी। नगरवासियों ने एन्टी मच्छर दवा छिड़काव कराने की शासन से मांग किया है।
Tags
Jaunpur