Jaunpur Live : बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा...



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। हज़ारों साल नरगिस अपनी बे नूरी पे रोती है। बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा... यह पंक्तियां शाहगंज के प्रमुख समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ. तारिक शेख पर सटीक बैठती है। डॉ. तारिक की समाजसेवा सिर्फ शाहगंज में ही नहीं बल्कि अब प्रदेश और राष्ट्र स्तर पर भी मशहूर हो रही है। यही वजह है कि जस्टिस फ़ॉर ह्यूमन राइट्स ट्रस्ट जो कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का एनजीओ है। इसके बैनर तले एक राष्ट्रीय स्तर का भव्य सम्मान समारोह का आयोजन 21 अक्टूबर को हिसार हरियाणा में होगा। इस समारोह में पूरे देश से प्रमुख समाजसेवियों को संस्था सम्मानित करने जा रही है जो विभिन कार्यों में अपना योगदान देते है। इस संस्था ने शाहगंज के वरिष्ठ चिकित्सक व प्रख्यात समाजसेवी डॉ. तारिक़ शेख का भी चुनाव उन 100 समाजसेवियों में चुना है। यह शाहगंज और जौनपुर के लिए गौरव की बात है।

Jaunpur : डॉ. तारिक शेख को राष्ट्रीय स्तर के सम्मान के लिए हरियाणा से आया निमंत्रण | Naya Sabera

गौरतलब हो कि डॉ तारिक़ शेख की दिनचर्या में समाजसेवा रची बसी है। डॉ. शेख समाज के हर कार्य में आगे रहते है। जैसे पौधरोपण हो या नशामुक्ति अभियान हो या सर्वधर्म सामूहिक विवाह हो चाहे देश के किसी क्षेत्र में कोई आपदा आये हो सर्दी के दिनों में कंबल वितरण गर्मी राहगीरों को पानी पिलाना और साल भर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नगर तक और विद्यालय तक शिविर लगाकर नि:शुल्क दवा का वितरण करना और अपने क्लीनिक पर गरीब मरीज़ों को निशुल्क इलाज करना। गरीबों में भोजन वितरण करते रहना। इनके प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल होता है। डॉ. तारिक़ शेख को लोग गरीबों के मसीहा के रूप में पुकारते है और दिल से उनको सम्मान देते है। 
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534