Jaunpur Live : मड़ियाहूं विधायक लीना तिवारी के खिलाफ सड़क पर उतरे राजकुमार ओझा



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल राज्य गठन मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले सोमवार को कलेक्टेªट परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया जिसके बाद प्रधानमंत्री भारत सरकार, महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के नाम सम्बोधित 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये मोर्चा के संयोजक राजकुमार ओझा ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, अराजकता का बोलबाला है एवं कानून व्यवस्था खराब है। मड़ियाहूं विधायक डा. लीना तिवारी व उनके पति व बेटे द्वारा तानाशाही द्वारा किया जा रहा है। इतना ही नहीं, वे मुझे सहित मेरे परिजनों की हत्या करवाने की साजिश रच रहे हैं। वहीं विधायक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों को अवरूद्ध किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं व मड़ियाहूं कोतवाली के उपनिरीक्षक संतोष राय अन्यायपूर्ण कार्यवाही कर रहे हैं। अन्त में श्री ओझा ने कहा कि राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन करते हुये अलग पूर्वांचल राज्य की स्थापना की जाय। इस अवसर पर विनोद यादव, मनीष यादव, अरवीन्द्र यादव, मनीष सिंह, मनोज ओझा, रामजीत यादव, तिलकधारी यादव, गुलाब विश्वकर्मा, राजकुमार गौतम, मनोहर गौतम, दिनेश यादव, नरेश पटेल, राजकुमार पटेल, शिवचन्दर यादव, यशवंत ओझा, बाबू राम यादव, अशोक यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Jaunpur Live : मड़ियाहूं विधायक लीना तिवारी के खिलाफ सड़क पर उतरे राजकुमार ओझा

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534