सिकरारा, जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय लखेसर परिसर में शिक्षा संगोष्ठी स्वच्छ भारत अभियान एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रवक्ता पंडित श्री देवराज उपाध्याय ने किया। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने कई झांकियां नाटक स्वागत गीत आदि के माध्यम से उपस्थित जन समुदाय को जागृत किया। हाल ही में आए नए सहायक अध्यापक शिवम सिंह के संयोजन में सभी कार्यक्रम आयोजित हुए प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं उत्कृष्टता के लिए अथक प्रयास करने के मामले में शिवम सिंह का पूरे जनपद में नाम है। सौभाग्य की बात है उनके इस विद्यालय पर आने से यहां का काफी कुछ बदल चुका है। इस बदलाव की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित शारदा प्रसाद दुबे, देव नारायण यादव, बच्चन राम, दीनानाथ, पंडित सत्यनारायण तिवारी, पंडित लक्ष्मी नारायण पांडेय, पंडित हरि नारायण पांडेय, हरिहर तिवारी, राजनाथ यादव, पत्रकार शारदा प्रसाद तिवारी, ग्राम प्रधान श्रीमती निशा तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य काशीराम तिवारी, दीपनारायण तिवारी, राकेश कुमार मिश्र समेत सैकड़ों की संख्या में अभिभावक युवान संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र यादव, मुकेश दुबे, कुसुम मिश्रा, नीलम मिश्रा, अंजू यादव, मीरा यादव समेत सभी शिक्षक आदमी बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
Jaunpur