Jaunpur Live : गोपीपुर की ऐतिहासिक रामलीला के विजयदशमी मेले का समापन




  • मेले में लगा जय श्री राम के जयकारे, दूर-दूर आये हजारों लोग

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। सिरकोनी विकास खण्ड के अंतर्गत गोपीपुर गांव में एक सप्ताह से चली आ रही 172वर्ष पुरानी ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामलीला समिति का समापन के बाद बुधवार को विजयदशमी का आयोजन पंचकुटी राम जानकी हनुमान मंदिर बसावनतारा बागीचा में हुआ।
मेलें में राम-रावण का युद्ध देखने के लिए हजारों लोग दूर-दराज से आए हुए थे जिसमें राम और लक्ष्मण को श्रद्धालु कंधों पर बैठाकर पूरे मेले का चक्रमण कराया गया। मेले में जय श्री राम का जयकारा लगता रहा। इसके बाद एक रथ पर राम और लक्ष्मण रथ पर सवार हुए और दूसरे रथ पर रावण सवार हुआ। दोनों में भयंकर युद्ध प्रारम्भ हुआ। जिसमें श्री राम ने ब्रह्मास्त्र चलाकर दशानन रावण का वध किया। राम के बाणों से रावण का पुतला धूं-धूं कर जलने लगा और पूरा वातावरण जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। हर्षोल्लास के साथ लोगों ने मेले में खूब खरीददारी की। बच्चों ने झूला व खिलौना का आनन्द लिया। सब महिलाओं ने मिठाई व श्रृंगार की खरीददारी की।

Jaunpur Live : गोपीपुर की ऐतिहासिक रामलीला के विजयदशमी मेले का समापन


इससे पूर्व मेले का शुभारम्भ मंदिर के पुजारी फलाहारी बाबा बजरंगी दास त्यागी ने राम और लक्ष्मण की आरती उतारकर किया। इस मौके पर डायरेक्टर जयनाथ सिंह, उप डायरेक्टर सूर्यभान सिंह,संतोष दद्दा, पूर्व प्रधान मनोज सिंह, बचानु सिंह, संजू, प्रधान बांकेलाल सरोज,हीरालाल गुप्ता, अनुज सिंह, छात्रनेता अतुल सिंह, कामरेड जय प्रकाश सिंह, संतोष दादा, अमित सिंह जुगनू, प्रभाकर सिंह, छोटेलाल सिंह, अखिलेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, हरिकेश सिंह, सूरज सिंह कल्लू, प्रत्रकार वन्देश सिंह,अमित निगम, रजनीश चौबे, पिंटू सिंह, कोटेदार मनोज,सत्य प्रकाश सिंह सत्तू, बिरजू सिंह, प्रधान रणंजय सिंह उपस्थित रहे।आयोजक रामलीला समिति के प्रबंधक रविन्द्र बहादुर सिंह पप्पू ने मेले में आये हुए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534