Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नौपेड़वा बाजार में बुधवार को चाय की भट्ठी सुलगाने के लिये विद्युत बोर्ड में तार लगा रही छात्रा करेंट की चपेट में आ गयी जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बाजार निवासी राजू मोदनवाल की बाजार के मध्य मिठाई व चाय की दुकान है। सुबह करीब 6 बजे दुकान खुलते ही राजू की लगभग 14 वर्षीय पुत्री तन्नू मोदनवाल ग्राहकों को चाय बनाने के लिये भट्ठी जलायी। भट्ठी को हवा देने के लिये तन्नू पंखा लगाकर जैसे ही तार को बोर्ड में लगाया, असावधानीवश करेंट की चपेट में आ गयी। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जिसके चलते परिवार सहित बाजार में शोक की लहर दौड़ गयी। बता दें कि मृतक तन्नू मां गुजराती इण्टर कालेज चुरावनपुर में कक्षा 8 की छात्रा थी।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नौपेड़वा बाजार में बुधवार को चाय की भट्ठी सुलगाने के लिये विद्युत बोर्ड में तार लगा रही छात्रा करेंट की चपेट में आ गयी जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बाजार निवासी राजू मोदनवाल की बाजार के मध्य मिठाई व चाय की दुकान है। सुबह करीब 6 बजे दुकान खुलते ही राजू की लगभग 14 वर्षीय पुत्री तन्नू मोदनवाल ग्राहकों को चाय बनाने के लिये भट्ठी जलायी। भट्ठी को हवा देने के लिये तन्नू पंखा लगाकर जैसे ही तार को बोर्ड में लगाया, असावधानीवश करेंट की चपेट में आ गयी। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जिसके चलते परिवार सहित बाजार में शोक की लहर दौड़ गयी। बता दें कि मृतक तन्नू मां गुजराती इण्टर कालेज चुरावनपुर में कक्षा 8 की छात्रा थी।
0 Comments