Jaunpur Live : विवाहिता को अगवाकर दो युवकों ने किया दुराचार का प्रयास



मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दलित बस्ती में बाइक सवार दो युवकों ने एक विवाहिता को अगवाकर सीवान में ले जाकर दुराचार का प्रयास किया। उसके शोर मचाने पर स्थानीय लोग एकत्र हुये तो उसकी जान बची। भुक्तभोगी ने परिजनों के साथ कोतवाली में सोमवार को आकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिये तहरीर दिया।



विवाहिता ने आरोप लगाया कि मेरे रिश्तेदार की पत्नी की रविवार को डिलवरी थी। मेरे पति उसे देखने गये थे। उन्हीं के आने का मैं इंतजार कर रही थी। इसी बीच शाम को जान-पहचान के दो युवक बाइक से आये। बताया कि तुम्हारे पति बाइक में तेल भराकर कुछ पैसा लेकर तुम्हें बुलाये हैं। मैं उनकी बातों में विश्वास कर उनकी बाइक पर बैठ गई। जैसे ही बाइक आगे बढ़ी दोनों युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र न ले जाकर दूसरी तरफ मोड़ लिया और सुनसान जगह पर सीवान में ले गये। दोनों युवक पहले मेरे साथ छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर मेरी चांदी की चेन, नथुनी व 3 हजार रूपये छीन लिये और दुराचार का प्रयास करने लगे। इसी बीच मैं शोर मचाते हुये उनसे जान बचाकर भागकर छिप गई और मौका पाकर परिजनों को फोन मिला दिया। कुछ लोगों को आते देख दोनों आरोपी भागे। परिजन आकर मुझे घर ले गये। युवती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534


और नया पुराने